नीट यूजी एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट पर कर सकते हैं डाउनलोड


नीट यूजी के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 17 जुलाई दिन रविवार को आयोजित की जाएगी.
बता दें कि नीट या राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कॉर्सेज, नर्सिंग, पशु चिकित्सा और अन्य संबद्ध कोर्सेज में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है.


इस साल 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस और अन्य यूजी मेडिकल कोर्सेज और मान्यता प्राप्त मेडिकल, डेंटल, आयुष और अन्य कॉलेजों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, संस्थानों में एडमिशन के लिए एनईईटी यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
नीट यूजी परीक्षा भारत के बाहर के 14 शहरों सहित देश भर के 497 शहरों में आयोजित की जाएगी. छात्रों को नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा के दिन के दिशा-निर्देश, ड्रेस कोड और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जैसी जानकारी पता होना जरूरी है.

