BHU (CHS): सीएचएस में कक्षा एक व 6 में लाटरी से होगा प्रवेश, 25 फरवरी से मिलेंगे आवेदन फॉर्म
BHU CHS ADMISSION FORM 2023
CHS ONLINE ADMISSION 2023
WWW. COMMERCEGURUG.COM
BHU CHS Admission 2023: दो साल से पुरजोर विरोध के बावजूद इस वर्ष फिर बीएचयू ने प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए लॉटरी सिस्टम ही अपनाने का निर्णय किया है। बीएचयू द्वारा संचालित सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल, रणवीर संस्कृत विद्यालय और सेंट्रल हिंदू स्कूल साउथ कैंपस (बरकच्छा) की कक्षा एक और छह में प्रवेश के लिए लॉटरी सिस्टम ही अपनाया जाएगा। वहीं कक्षा सात, आठ, नौ और 11 के अभ्यर्थी तीन साल बाद प्रवेश परीक्षा देंगे।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 25 फरवरी से मिलेंगे। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 मार्च तय की गई है। सूत्रों के अनुसार जमा आवेदनपत्रों में किसी भी प्रकार के सुधार के लिए 31 मार्च से 4 अप्रैल तक की तारीख तय की गई है। प्रवेश परीक्षा की तारीख अब तक घोषित नहीं की गई है। प्रवेश प्रक्रिया के बारे में पूरा विवरण बीएचयू के प्रवेश पोर्टल यानी www.bhuonline.in पर अपलोड किया जा चुका है। उक्त विद्यालयों में प्रवेश के लिए कोरोना काल (वर्ष 2020 ) में एहतियात के तौर पर लॉटरी सिस्टम अपनाया गया था। उसके बाद वर्ष 2021 और 2022 में कोरोना की स्थिति में सुधार होने पर भी लॉटरी से ही प्रवेश का निर्णय किया गया था। इन विद्यालयों में कक्षा एक और छह में प्रवेश के लिए सर्वाधिक आवेदन आते हैं। (CHS Admission form 2023-24)
Table of Contents
उल्लेखनीय है कि बीते दो सालों से लॉटरी से प्रवेश का बीएचयू के ही छात्रों ने जबरदस्त विरोध किया था। छात्रों के इस विरोध को अभिभावकों, बीएचयू के पुराछात्रों और कई सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिला था। सभी ने मिलकर बनारस से दिल्ली तक लड़ाई लड़ी थी। धरना-प्रदर्शन का सिलिसिला कई दिनों तक चला था। कोई रास्ता न सूझने पर अभिभावकों और बीएचयू के छात्रों ने मिलकर चक्काजात तक कर दिया था।
बीएचयू के पुराछात्र रहे विभिन्न राजनतिक दलों के विधायकों एवं सांसदों ने भी बीएचयू वीसी को पत्र लिख कर लॉटरी सिस्टम से प्रवेश नहीं कराने का अनुरोध किया था। इसके बावजूद बीएचयू ने लॉटरी सिस्टम से ही प्रवेश लिया था। इस वर्ष भी इस व्यवस्था को पूरी तरह स्थगित नहीं किया है।
1 thought on “BHU: CHS Admission form 2023-24 update, Apply now”
Nice post