BHU CHS Entrance 2023: बीएचयू के स्कूलों की प्रवेश परीक्षाएं 26 अप्रैल से, इन कक्षाओं में दाखिला ई-लॉटरी से

Spread the love

बीएचयू के विद्यालयों की प्रवेश परीक्षाएं 26 से 30 अप्रैल आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इस बार वारासी जिले में कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 20 केंद्र विश्वविद्यालय परिसर जबकि 22 केंद्र परिसर से बाहर रहेंगे। 

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की ओर से संचालित स्कूलों के लिए 2023 के सत्र में प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। बीएचयू से जुड़े स्कूलों में दाखिले के लिए 26 से 30 अप्रैल के बीच परीक्षा कराई जाएगी। इसी सिलसिले में गुरुवार को विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय समिति कक्ष में स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्ष प्रो. सुषमा घिल्डियाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रवेश संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

बीएचयू से जुड़े स्कूलों की प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा नौ और कक्षा 11 में कला, वाणिज्य, बायोलॉजी, गणित विषयों की प्रवेश परीक्षा 26 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच कराई जाएगी। इस वर्ष दोनों कक्षाओं में दाखिले के लिए 1,12,693 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

वाराणसी में कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिले में 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 20 केंद्र विश्वविद्यालय परिसर में बने हैं। 22 केंद्र परिसर से बाहर बनाए गए हैं।

23 अप्रैल को लॉटरी के जरिये प्रवेश, 22,899 आवेदन आया है

नर्सरी, एलकेजी, कक्षा-एक, कक्षा-छह की प्रवेश प्रक्रिया ई-लॉटरी के जरिये 23 अप्रैल को पूरी की जाएगी। इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए 22,899 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। पारदर्शिता के लिहाज से प्रवेश प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग और वेबकास्टिंग कराई जाएगी। बीएचयू की वेबसाइट के जरिये ई-लाॅटरी का सजीव प्रसारण भी देखा जा सकेगा।

ये हैं 3 स्कूल

  • सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल कमच्छा
  • सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल कमच्छा
  • रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा

E lottery देखे – Click Here

Official website – Click Here